अंतरराष्ट्रीय: चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो अप्रैल में आयोजित होगा

चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो अप्रैल में आयोजित होगा
चौथे चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो की आयोजन समिति के अनुसार, चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो 13 से 18 अप्रैल तक हाईनान प्रांत के हाईखो में आयोजित किया जाएगा।

बीजिंग, 5 फरवरी (आईएएनएस)। चौथे चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो की आयोजन समिति के अनुसार, चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो 13 से 18 अप्रैल तक हाईनान प्रांत के हाईखो में आयोजित किया जाएगा।

इस बार के चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो में '1 प्लस 3 प्लस 8 प्लस 8' यानी 1 मुख्य प्रदर्शनी क्षेत्र, 3 शाखा प्रदर्शनी क्षेत्र, 8 थीम आधारित गतिविधियां और 8 विशेष गतिविधियां शामिल होंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'अंतर्राष्ट्रीय शैली, राष्ट्रीय प्रवृत्ति, द्वीप शैली' का यह एक्सपो डिजिटल, हरित और स्वस्थ उपभोग के नए चलन का सक्रिय नेतृत्व करेगा।

आयरलैंड चौथे चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु एक्सपो के अतिथि देश के रूप में भाग लेगा। इस बार के एक्सपो में आयरलैंड राष्ट्रीय मंडप की स्थापना होगी, जो आयरलैंड के श्रेष्ठ व्यवसाय से जुड़े शराब, कृषि उत्पादों, शॉपिंग स्ट्रीट्स, पर्यटन प्रचार, जीवन एवं स्वास्थ्य आदि से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Feb 2024 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story