राष्ट्रीय: उत्तराखंड पहाड़ों पर जारी रही बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

उत्तराखंड  पहाड़ों पर जारी रही बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश
उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भी पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी रही। आज भी 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर बर्फबारी हुई है, जिससे पहाड़ों पर ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम सुहाना बना हुआ है। पर्यटक भी पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का जमकर लुफ्त भी उठा रहे हैं।

देहरादून, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भी पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी रही। आज भी 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर बर्फबारी हुई है, जिससे पहाड़ों पर ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम सुहाना बना हुआ है। पर्यटक भी पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का जमकर लुफ्त भी उठा रहे हैं।

कई पर्यटकों की गाड़ियां भी बर्फबारी में फंस गई थीं, जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ के जवानों ने बर्फ को पिघलाने के लिए चूने का इस्तेमाल किया। जेसीबी से भी बर्फ हटाई गई। आज भी मसूरी, धनोल्टी, सुरकंडा, काणाताल और बुरांशखंडा में जमकर बर्फबारी हुई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया।

लंबे समय के बाद हुई बर्फबारी के कारण किसानों को भी राहत मिली है। बर्फबारी से उनकी फसलों को भी फायदा हुआ है। दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में भी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। देहरादून में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा, जिससे ठंड और बढ़ गई। तापमान गिरने से ठिठुरन भी बढ़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Feb 2024 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story