राष्ट्रीय: बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट ने विभिन्न विभागों में 30 हजार से अधिक पदों के सृजन की घोषणा की

बिहार  उपमुख्यमंत्री सम्राट ने विभिन्न विभागों में 30 हजार से अधिक पदों के सृजन की घोषणा की
बिहार में विभिन्न विभागों में 30,547 पदों का सृजन किया गया है। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार 30,547 नए पदों की स्वीकृति प्रदान किया। जिन विभागों में पदों का सृजन किया गया है, उसमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग के 25, 386 पद हैं।

पटना, 10 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में विभिन्न विभागों में 30,547 पदों का सृजन किया गया है। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार 30,547 नए पदों की स्वीकृति प्रदान किया। जिन विभागों में पदों का सृजन किया गया है, उसमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग के 25, 386 पद हैं।

चौधरी ने लिखा कि पहली से पांचवीं कक्षा विद्यालय अध्यापक के 11,039 पद, छठी से आठवीं कक्षा विद्यालय अध्यापक के 5,957 पद, 9वीं से 10वीं कक्षा के अध्यापकों के 4,316 पद और 11वीं और 12वीं के अध्ययापको के 4,074 पद शामिल हैं। इसके अलावा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 2,338 पद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 1,114 पद और श्रम संसाधन विभाग में 770 पदों का सृजन किया गया है।

उन्‍होंने आगे लिखा कि गृह विभाग में अभियंताओं के 32, अग्निशमन, लिपिक और परिचारी के 92 तथा डीएसपी से लेकर हवलदार के 209 पदों का सृजन किया गया है। कृषि विभाग में माप तौल के सहायक से लेकर नियंत्रक के 63, एससी-एसटी कल्याण विभाग में कल्याण और अनुश्रवण पदाधिकारी के 47, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण में निबंधक के 20 और निजी सहायक के 3 पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा, पंचायती राज विभाग में मुख्य योजना पदाधिकारी से लेकर लिपिक और अभियंताओं के 349 पद, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 18 तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण में छात्रावास प्रबंधक के 91 पदों का भी सृजन किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Feb 2024 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story