अर्थव्यवस्था: निवेशकों के हाथ खींचने से निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। निफ्टी मंगलवार को पूरे दिन लाल निशान में रहा और 75 अंकों की गिरावट के साथ 22,004 पर बंद हुआ। यह बात मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) सिद्धार्थ खेमका ने कही है।
व्यापक बाजार में हालांकि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 ने क्रमशः 1 और 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।
सेक्टर के लिहाज से मिलीजुली स्थिति रही और रियल्टी, तेल एवं गैस व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में खरीददारी देखी गई।
खेमका ने कहा, ट्रेडिंग के हिसाब से छोटा सप्ताह होने के साथ-साथ इस सप्ताह जारी होने वाले वैश्विक आर्थिक आंकड़ों ने निवेशकों को हाशिए पर रखा।
उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं कि बाजार में थोड़ा करेक्शन और आएगा, हालांकि वित्तीय वर्ष के अंत से पहले व्यापक बाजार में खरीददारी से इनकार नहीं किया जा सकता।"
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक रुझानों के अनुरूप ही घरेलू बाजार का पैटर्न रहा और 22,000 के आसपास बंद हुआ।
उन्होंने कहा कि आम तौर पर मिडकैप पिछले 2-3 हफ्तों से ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कमजोर वैश्विक आईटी खर्च पूर्वानुमानों के बाद आईटी क्षेत्र में सुस्ती जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2024 6:48 PM IST