एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 देश को विकसित बनाने के लिए नितिन मित्तल ने दिया एआई अपनाने पर जोर

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 देश को विकसित बनाने के लिए नितिन मित्तल ने दिया एआई अपनाने पर जोर
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 समिट में हिस्सा लेने वाले डेलॉइट कंसल्टिंग के प्रिंसिपल और डब्ल्यूएसजे के लेखक नितिन मित्तल ने पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एआई को अपना दोस्त बनाएं।

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 समिट में हिस्सा लेने वाले डेलॉइट कंसल्टिंग के प्रिंसिपल और डब्ल्यूएसजे के लेखक नितिन मित्तल ने पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एआई को अपना दोस्त बनाएं।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि भारत में पिछले 10-11 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों पर जोर दिया गया है। मुख्य रूप से उद्योग और उद्यमी प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता के केंद्र में रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास को लेकर कई तरह के कार्य हुए हैं, जिससे भारत की आर्थिक गति को तीव्र किया है।

उन्होंने कहा कि मेरे दृष्टिकोण से मौजूदा समय में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत विकसित भारत की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा, मैं यहां पर एआई का भी जिक्र करना चाहूंगा, क्योंकि यह आगामी दिनों में विकसित भारत की अवधारणा को मूर्त रूप देने की दिशा में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। खास बात यह है कि मौजूदा समय में भारत में विकसित एआई जैसी तकनीक को आत्मसात किया जा रहा है, जिससे यहां की आर्थिक गतिविधियों को नई स्फूर्ति मिलेगी।

नितिन मित्तल ने कहा कि अगर हम आर्थिक गतिविधियों को और तेज करना चाहते हैं, तो हमें अपनी उत्पादन क्षमता पर भी जोर देना होगा। हमें नवाचार और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना होगा। अगर हम ऐसा करेंगे, तो निश्चित तौर पर हमारी आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी।

उन्होंने युवाओं के बीच एआई को लेकर फैली भ्रांतियों के संदर्भ में कहा कि आप लोग मेहरबानी करके एआई से मत घबराइए, बल्कि इसे अपनाइए। एआई को लेकर विशेष प्रशिक्षण अर्जित कीजिए। आप लोग एआई को अपना मित्र और सहकर्मी बनाइए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप जिस समाज में रहते हैं, वह विकसित होगा। जिस उपक्रम में आप काम करते हैं, वह विकसित होगा। इस तरह से पूरा देश विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि निसंदेह विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत ने एआई को अपनाना शुरू कर दिया है। हम अब धीरे-धीरे इसे अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं, लेकिन अगर हम इस मामले में अमेरिका और चीन की बात करें तो हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम इन दोनों देशों की तुलना में पीछे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर हम मौजूदा स्थिति में चाहते हैं कि हम भी अमेरिका की तरह विकास के पथ पर अग्रसर हों तो इसके लिए हमें और ज्यादा काम करना होगा। हमें इनोवेशन पर जोर देना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Oct 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story