राष्ट्रीय: नीतीश की राज्यपाल के साथ बैठक के बाद 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की हुई नियुक्ति
पटना, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को अचानक राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई। इस बीच, जानकारी मिली कि नीतीश राजभवन विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर विमर्श करने पहुंचे थे।
राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श के बाद राज्य के छह विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की है।
राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान के मुताबिक, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के पद पर प्रो. संजय कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है। केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के पद पर प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय की नियुक्ति की गई है।
बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति के पद पर प्रो. बिमलेन्दु शेखर झा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति के पद पर प्रो. दिनेश चन्द्र राय तथा जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति के पद पर प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेयी को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव को बनाया गया है। नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 12:52 AM IST