अपराध: नोएडा 92 लाख की धोखाधड़ी करके बैंकाक भाग रहा शातिर कोलकाता से गिरफ्तार

नोएडा  92 लाख की धोखाधड़ी करके बैंकाक भाग रहा शातिर कोलकाता से गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक कंपनी को लोन दिलवाने के नाम पर 92 लाख की ठगी कर चुका था। इसके बाद आरोपी देश छोड़कर फरार हो रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।

नोएडा, 23 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक कंपनी को लोन दिलवाने के नाम पर 92 लाख की ठगी कर चुका था। इसके बाद आरोपी देश छोड़कर फरार हो रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।

दरअसल, थाना फेज-2 पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने और विदेश भागने की कोशिश करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ मेसर्स एरियन ग्लोबल लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने लोन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर और एचएसबीसी बैंक सिंगापुर की फर्जी आईडी बनाकर 92 लाख रूपये की रकम हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस ने अभिषेक गोयल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बैंकाक जाने की फिराक में था।

अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक गोयल (42) महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2024 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story