नोएडा में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नोएडा, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बुधवार को स्थानीय खुफिया तंत्र और बीट पुलिसिंग की सहायता से यह सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को गंदे नाले की पटरी के पास से दबोचा, जिसके कब्जे से करीब 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान उर्फ शाहरुख उर्फ मुराद उर्फ दिल्ला (32 वर्ष), पुत्र स्व. साहबुद्दीन, निवासी ईदगाह शहीद नगर, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अलग-अलग इलाकों में चोरी और नशे की तस्करी की वारदातों में सक्रिय रहा है।
पुलिस हिरासत में इमरान से पता चला है कि वह कम कीमत पर गांजा खरीदकर लाता था और नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में इसे अधिक दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इमरान गांजा कहां से खरीदता था और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी इमरान का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई थानों में 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट, 304(2), 379, 411 एवं अन्य गम्भीर धाराओं में मामले शामिल हैं। सीमापुरी, कोतवाली, दरियागंज, शकरपुर, राजीव चौक, पर्पडगंज और अन्य थानों में भी उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी विभिन्न नामों और पहचान का इस्तेमाल कर लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने इमरान के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 8:09 PM IST












