बैंकॉक से आए यात्रियों से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त, मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई
मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई एयरपोर्ट पर 25 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। मुंबई कस्टम अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए अवैध पदार्थों की कीमत 25 करोड़ रुपए से अधिक है।
मुंबई एयरपोर्ट आयुक्तालय, सीमा शुल्क क्षेत्र-3 के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार, एनडीपीएस मामले में कुल 8.682 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड चार यात्रियों से जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 8.682 करोड़ रुपए बताई गई है।
बताया गया कि सभी यात्री बैंकॉक से आए थे और उन्हें एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, विशिष्ट सूचना के आधार पर 16.797 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड भी पांच यात्रियों से चार मामलों में जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 16.797 करोड़ रुपए है। इन्हें भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
एनडीपीएस मामलों के अलावा, सीमा शुल्क अधिकारियों ने तीन सोने के मामले दर्ज किए, जिनमें कुल 744.28 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 81.67 लाख रुपए है।
साथ ही, एक विदेशी मुद्रा का मामला भी दर्ज किया गया, जिसमें एक यात्री से 12,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 10.53 लाख रुपए के बराबर हैं।
मुंबई एयरपोर्ट सीमा शुल्क अधिकारी लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए हैं और अवैध वस्तुओं के आयात को रोकने में सक्रिय हैं।
इसके पहले मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बैंकॉक से आने वाले यात्रियों से कुल 32.698 ग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 32.70 करोड़ रुपए है।
खुफिया सूचना और एपीआई आधारित पैसेंजर प्रोफाइलिंग और स्पॉट चेकिंग के दम पर यह कामयाबी हासिल की गई। कुल सात अलग-अलग मामले बनाए गए। इनमें आठ यात्री पकड़े गए। सभी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस कानून, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट पर निगरानी और सख्त कर दी गई है। खुफिया जानकारी और तकनीक के इस्तेमाल से लगातार बड़ी सफलता मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 8:48 PM IST












