सीएम भूपेंद्र पटेल ने कच्छ के धोरडो में रणोत्सव 2025-26 का किया उद्घाटन

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कच्छ के धोरडो में रणोत्सव 2025-26 का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने धोरडो के सफेद रेगिस्तान से कच्छ रणोत्सव 2025 का उद्घाटन करते हुए साफ कहा कि कच्छ के रण को टूरिज्म का पिलर और दुनिया के लिए पसंदीदा टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने का प्रधानमंत्री का सपना सच हो गया है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि रणोत्सव अब एक ग्लोबल इवेंट बन गया है और प्रधानमंत्री की प्रेरणा से समाज, संस्कृति और खुशहाली के संगम से बनाया गया धोरडो मॉडल दुनिया भर के एक्सपर्ट्स के लिए केस स्टडी बन गया है।

कच्छ, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने धोरडो के सफेद रेगिस्तान से कच्छ रणोत्सव 2025 का उद्घाटन करते हुए साफ कहा कि कच्छ के रण को टूरिज्म का पिलर और दुनिया के लिए पसंदीदा टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने का प्रधानमंत्री का सपना सच हो गया है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि रणोत्सव अब एक ग्लोबल इवेंट बन गया है और प्रधानमंत्री की प्रेरणा से समाज, संस्कृति और खुशहाली के संगम से बनाया गया धोरडो मॉडल दुनिया भर के एक्सपर्ट्स के लिए केस स्टडी बन गया है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने वंदे मातरम- राष्ट्रीय गीत की 150वीं सालगिरह के मौके पर 'एकता- एक देश, एक गीत, एक भावना' थीम पर आधारित एक कल्चरल प्रोग्राम में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, कच्छ कला और गुजरात को दिखाते हुए एक रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम के साथ रणोत्सव का उद्घाटन किया।

कच्छ में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने श्रम और रोजगार मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया और उच्च शिक्षा और तांत्रिक शिक्षा राज्य मंत्री त्रिकंभाई छंगा की मौजूदगी में लखपत किला, तेरा हेरिटेज विलेज और धोरडो में 179 करोड़ रुपए के अलग-अलग डेवलपमेंट कामों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रणोत्सव का उद्घाटन करते हुए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एक दिन दुनिया भर से टूरिस्ट धोरडो आएंगे और कच्छ की संस्कृति का आनंद लेंगे। यह आज सच हो गया है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन ने धोरडो को ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ का अवॉर्ड दिया है। उन्होंने कहा कि कच्छ की कच्छी भुंगा और भातिगल लोक संस्कृति के साथ मॉडर्न सुविधाओं वाली टेंट सिटी ने प्रधानमंत्री के 'विरासत के साथ-साथ विकास' के नजरिए को पूरा किया है।

कच्छ के रण फेस्टिवल से गुजरात की टूरिज्म इंडस्ट्री को मिले बूस्ट के साथ-साथ रण फेस्टिवल को कई लोगों के लिए इकोनॉमिक और सोशल डेवलपमेंट का जरिया बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रण फेस्टिवल में आने वाले लाखों विजिटर्स की वजह से, पारंपरिक आर्टिफैक्ट्स को ग्लोबल मार्केट मिला है, ग्रामीण महिलाओं का इकोनॉमिक एम्पावरमेंट हुआ है, और लोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के तौर पर लोकल हैंडीक्राफ्ट्स को रफ्तार मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टूरिज्म डेस्टिनेशन्स के डेवलपमेंट के लिए ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है, जो आत्मनिर्भर भारत और देश की खुशहाली में अहम योगदान दे रहा है। कच्छ समेत पूरे गुजरात में टूरिज्म के डेवलपमेंट के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है। टूरिज्म एक्टिविटीज और खासकर रणोत्सव को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है। उन्होंने टूरिस्ट्स की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए राज्य सरकार का कमिटमेंट जताया।

प्रधानमंत्री के विजन से टूरिस्ट्स को सफेद रेगिस्तान तक आसानी से पहुंचने के लिए भुज तक बेहतरीन सड़कें, बस कनेक्टिविटी, और रेल और एयर कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे धीरे-धीरे टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले रणोत्सव में 10 लाख से ज्यादा टूरिस्ट ने व्हाइट डेजर्ट का मजा लिया है।

इस मौके पर, मुख्यमंत्री ने नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेवलप्ड इंडिया 2047 के आत्मनिर्भर भारत बनाने का पक्का इरादा करने की अपील की। ​​इसके साथ ही, उन्होंने इस संकल्प को पूरा करने के लिए टूरिज्म सेक्टर को प्राथमिकता देकर डेवलप्ड इंडिया के लिए डेवलप्ड गुजरात का कमिटमेंट जताया।

धोरडो में, मुख्यमंत्री ने व्हाइट डेजर्ट का दौरा किया और रेगिस्तान की खूबसूरती के साथ सनसेट व्यू का मजा लिया। धोरडो में उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत, एक भारत के विजन की भावना को दिखाते हुए सरदार स्मृतिवन लोगों को समर्पित किया।

इस मौके पर कल्चरल प्रोग्राम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष जनकसिंह जडेजा, विधायक केशुभाई पटेल, प्रद्युम्नसिंह जडेजा, अनिरुद्धभाई दवे, टूरिज्म डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार, कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर उत्सव गौतम, जीएलपीसी के एमडी सुधीर पटेल, गुजरात टूरिज्म निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभाव जोशी, लीडर देवजीभाई वरचंद, धोरडो ग्राम पंचायत के सरपंच मियां हुशेन और दूसरे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story