Latur News: ट्रक के पीछे जा टकराई कार, उड़े परखच्चे - भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

ट्रक के पीछे जा टकराई कार, उड़े परखच्चे - भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
  • तेज रफ्तार फिर बनी मौत का कारण
  • पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
  • तेज रफ्तार फिर बनी मौत का कारण

Latur News. राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 361 पर अहमदपुर बायपास के पास गुरुवार, 4 दिसंबर की रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे घुस गया और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर वाहन के पुर्जे ताश के पत्तों की तरह बिखरे पड़े थे। कार सवार दोनों युवक अहमदपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान रविकुमार तुकाराम दराड़े, उम्र 20 वर्ष, निवासी अहमदपुर के कराड नगर, सागर दिलीप ससाने, उम्र 20 वर्ष, निवासी फतेपुर बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों दोस्त बुधवार देर रात शिरूर ताजबंद में भोजन करने के बाद क्रेटा कार (MH 24 AT 9777) से अहमदपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार नांदेड दिशा में जा रहे ट्रक (K 32 D 0966) से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पूरा ढांचा मरोड़कर धातु के गुच्छे जैसा हो गया। पुलिस के अनुसार कार की रफ्तार लगभग 120–140 किमी/घंटा रही होगी।

हादसे का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि ट्रक के पिछले चार टायर भी अलग होकर गिर पड़े। बचाव दल ने क्रेन की सहायता से कार को ट्रक के नीचे से हटाया और काफी मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाले। शवों को ग्रामीण शासकीय अस्पताल, अहमदपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

हादसे की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद रायबोले और पुलिस निरीक्षक विनोद मेत्रेवार अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान का मार्गदर्शन किया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात जल्द ही बहाल कराया।

ट्रक चालक मुनीर चुन्नुमीया पाशा की शिकायत पर अहमदपुर पुलिस स्टेशन में गु. र. नं. 795/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1), 281, 324(4)(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमंगल कर रहे हैं।

तेज रफ्तार फिर बनी मौत का कारण

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि तेज रफ्तार कुछ ही पलों में जीवन खत्म कर सकती है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही ऐसे हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है।

Created On :   4 Dec 2025 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story