अपराध: नोएडा पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, खुले में शराब पीने वाले 786 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

नोएडा पुलिस का ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, खुले में शराब पीने वाले 786 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार देर रात "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" चलाया। इसके तहत सड़कों पर खुले में और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

गौतमबुद्ध नगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार देर रात "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" चलाया। इसके तहत सड़कों पर खुले में और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन के हर थाने में ये अभियान चलाया गया। इसके तहत 786 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा की देखरेख में तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में रात में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 16 अगस्त को एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ चलाया गया।

अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 35 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-126 पुलिस ने 20 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 48 व्यक्तियों, थाना फेस-1 पुलिस ने 40 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-24 पुलिस ने 60 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 45 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 32 व्यक्तियों व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने 11 व्यक्तियों सहित कुल 321 व्यक्तियों के खिलाफ खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की।

ऐसे ही सेंट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस ने 33 व्यक्तियों, थाना फेस-3 पुलिस ने 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 48 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस ने 30 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस ने 17 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 10 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस ने 29 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस ने 12 व्यक्तियों कुल 209 व्यक्तियों के खिलाफ खुले में शराब पीने पर कार्रवाई की।

इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस ने 37 व्यक्तियों, थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 9 व्यक्तियों, थाना दादरी पुलिस ने 80 व्यक्तियों, थाना जारचा पुलिस द्वारा 13 व्यक्तियों, थाना कासना पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-1 पुलिस ने 11 व्यक्तियों, थाना दनकौर पुलिस ने 27 व्यक्तियों, थाना जेवर पुलिस द्वारा 54 व्यक्तियों व थाना रबूपुरा पुलिस ने 14 व्यक्तियों, कुल 256 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2024 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story