नोएडा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, 'रन फॉर यूनिटी' में उमड़ा देशभक्ति का उत्साह

नोएडा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, रन फॉर यूनिटी में उमड़ा देशभक्ति का उत्साह
नोएडा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस मौके पर नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “रन फॉर यूनिटी” के तहत हजारों लोगों ने एकजुट होकर भाग लिया।

नोएडा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस मौके पर नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “रन फॉर यूनिटी” के तहत हजारों लोगों ने एकजुट होकर भाग लिया।

शहरवासियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी, पूर्व डीजीपी, प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश के साथ सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया और दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेडियम परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। हर उम्र के लोग, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिए।

इस अवसर पर सीपी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस भारत की एकता की नींव रखी थी, हमें उसे और मजबूत बनाना है। राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह देश के हर नागरिक के भीतर देशप्रेम की भावना को सशक्त करने का अवसर है।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में एकता, सौहार्द और सहयोग का संदेश फैलाएं। कवि कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि “आज का दिन हमें याद दिलाता है कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपने विचारों, भाषाओं और संस्कृतियों की भिन्नताओं के बावजूद एकजुट रहना चाहिए।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। ‘रन फॉर यूनिटी’ का यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनकर शहरवासियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story