अंतरराष्ट्रीय: चीन में रेलवे यात्रियों की संख्या अधिक
बीजिंग, 12 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राजकीय रेलवे समूह से मिली खबर के अनुसार इस साल की पहली छमाही में पूरे चीन में यात्रियों ने 2 अरब 9 करोड़ 60 लाख बार पर्यटन किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 18.4 प्रतिशत अधिक है। अब चीन में रेलवे के यात्रियों की संख्या और टर्नओवर मात्रा दोनों दुनिया में पहले स्थान पर है।
संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि इस साल से रेलवे समूह ने आधुनिक रेलवे परिवहन सेवा व्यवस्था की स्थापना को तेज किया। परिवहन क्षमता को वैज्ञानिक और उचित ढंग से व्यवस्थित करने से पर्यटन आदि परिवहन की खपत की निहित क्षमता को प्रोत्साहित किया गया। लोगों को सुविधा और लाभ पहुंचाने वाले कदम उठाने से सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन को मजबूत गारंटी दी गई।
बताया जाता है कि रेलवे समूह ने हाई स्पीड रेलवे और सामान्य स्पीड रेलवे संसाधनों का समन्वय कर ट्रेन संचालन की योजना को उचित रूप से बनाया। पूरे चीन में हर दिन औसतन 10,256 यात्री ट्रेनों की व्यवस्था की गई, जो पिछले साल की इसी अवधि से 9.4 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली छमाही में 75 लाख 87 हजार यात्रियों ने क्वांगचो-शनचन-हांगकांग एक्सप्रेस रेलवे से यात्रा की, जो वर्ष 2023 की समान अवधि की तुलना में 72.4 फीसदी अधिक है। वहीं, चीन-लाओस रेलवे से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख 17 हजार रही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2024 7:13 PM IST