आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: एपीजे साहित्य महोत्सव के सात शॉर्टलिस्ट बुक कवर की घोषणा
कोलकाता, 11 फरवरी (आईएएनएस)। ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर द्वारा आयोजित 15वें एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव (एकेएलएफ) के दूसरे दिन सात शॉर्टलिस्ट किये गये बुक कवर की घोषणा की गई।
अलका पांडे, प्रीति पॉल, कुणाल बसु और अंजा रिडेबर्गर ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए गए बुक कवर में भावी मेहता द्वारा डिजाइन की गई 'द बुक ब्यूटीफुल', अहलावत गुंजन द्वारा डिजाइन की गई 'द पेंगुइन बुक ऑफ इंडियन पोएट्स', सौरव दास द्वारा डिजाइन की गई 'आजाद नगर', सौरभ गर्गे द्वारा डिजाइन की गई 'द एडोर्नमेंट ऑफ गॉड्स', अमित मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया 'नॉट क्वाइट ए डिजास्टर आफ्टर ऑल', शशि भूषण प्रसाद द्वारा डिजाइन किया गया 'व्हेन इंडियन फ्लावर्स ब्लूम्ड इन यूरोप', और बोनिता वाज़ शिमरे द्वारा डिजाइन किया गया 'मिस्टिक्स एंड सेप्टिक्स' शामिल हैं।
सूची का चयन जूरी द्वारा किया गया जिसमें लेखक कुणाल बसु, उपन्यासकार शोभा डे, कला क्यूरेटर अलका पांडे, सांसद एवं लेखक शशि थरूर और एपीजे सुरेंद्र समूह से प्रीति पॉल शामिल थे।
इस कार्यक्रम में अतिथि जूरी सदस्य - भारत में इंस्टीट्यूट फ्रैंकेइस के निदेशक और भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग एवं सांस्कृतिक कार्रवाई के परामर्शदाता, इमैनुएल लेब्रून-डेमियंस और निदेशक सूचना सेवा दक्षिण एशिया गोएथे-इंस्टीट्यूट / मैक्स म्यूएलर भवन अंजा रिडेबर्गर थीं।
महोत्सव के पहले वर्ष में बेना सरीन को एलेफ द्वारा प्रकाशित दिवंगत लेखिका लीला सेठ की पुस्तक 'टॉकिंग ऑफ जस्टिस' के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
105 साल पहले 1919 में स्थापित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर देश की सबसे पुरानी विरासत वाली किताबों की दुकानों में से एक है। यह एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव, एपीजे बांग्ला साहित्य उत्सव और हिंदी साहित्य उत्सव जैसे कई साहित्यिक उत्सवों का संचालन करने वाली भारत का एकमात्र किताबों की दुकान है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2024 5:46 PM IST