पाकिस्तान बना रहा है बांग्लादेश को भारत विरोधी कार्रवाईयों का अड्डा रिपोर्ट
ढाका, 21 नवंबर (आईएएनएस)। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान न सिर्फ नशीली दवाओं की तस्करी में बांग्लादेश की जमीन का उपयोग कर रहा है, बल्कि इसे भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए भी हथियार बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के हैंडलर, जिनमें पूर्व पाकिस्तानी सैन्य कमांडो भी शामिल हैं, बांग्लादेश के बंदरबन, ब्रह्मनबारिया और सिलहट जिलों में गुप्त प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं।
इन शिविरों में अब तक 125 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें 50 से अधिक रोहिंग्या युवक और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और हिज्ब उत-तहरीर के सदस्य शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन युवाओं को आईईडी बनाने, गुरिल्ला युद्धक रणनीति और भारत की सीमा में घुसपैठ की ट्रेनिंग दी जा रही है। खास बात यह है कि ये शिविर भारत-बांग्लादेश सीमा के उन इलाकों में बनाए गए हैं, जहां फेंसिंग नहीं है।
रिपोर्ट में 'साउथ एशिया प्रेस' के हवाले से कहा गया है कि बांग्लादेश पाकिस्तान की हाइब्रिड वॉरफेयर रणनीति का नया केंद्र बन रहा है, जहां आईएसआई ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी और आतंकवादी ढांचे को खड़ा किया है।
2024 में ढाका में राजनीतिक बदलाव और मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के गठन के बाद पाकिस्तान ने इन गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर 2024 में पाकिस्तान से आने वाले माल पर अनिवार्य जांच छूट और दिसंबर 2024 में पाकिस्तानी नागरिकों के सुरक्षा मंजूरी नियमों को ढीला करने के बाद आईएसआई के एजेंटों और नशीली दवाओं की तस्करी के लिए रास्ते खुल गए।
रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद की कराची-आधारित सिंडिकेट अब अफगान हेरोइन, मेथ और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स को बांग्लादेश के बंदरगाहों के जरिए भारत और अन्य देशों में भेज रही है। अक्टूबर 2025 में चिटगांव पोर्ट पर 25 टन नशीली सामग्री बरामद हुई थी, जिसे 'बर्ड फीड' के नाम पर भेजा गया था। यह तरीका सीधे आईएसआई द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गुप्त व्यापार नेटवर्क से जुड़ा बताया गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डी-कंपनी के नेटवर्क चटग्राम और कॉक्स बाज़ार में लॉजिस्टिक हब बना रहे हैं, जहां रियल एस्टेट, हवाला और संगठित अपराध के जरिए बड़ी रकम घुमाई जा रही है। इस नेटवर्क ने म्यांमार के ड्रग कार्टेल से भी संपर्क स्थापित कर लिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह रणनीति भारत को घेरने और उसके उत्तर-पूर्व को नशीली दवाओं और आतंकवाद की चपेट में लाने की कोशिश है। इसके साथ ही बांग्लादेश के सेकुलर ढांचे को कमजोर कर वहां एक कट्टरपंथी मित्र सरकार स्थापित करने की योजना भी शामिल है।
सुरक्षा विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत कार्रवाई नहीं हुई तो बांग्लादेश दक्षिण एशिया का स्थायी ‘नारको-टेरर हब’ बन सकता है, जिससे भारत की आंतरिक सुरक्षा और बंगाल की खाड़ी की समुद्री सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 10:52 PM IST












