राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में एकीकृत समुद्री जीवन रक्षा प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्धाटन
पणजी, 6 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोवा में ओएनजीसी संस्थान में एकीकृत समुद्री जीवन रक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
इसके अलावा उन्होंने अंडरवॉटर एस्केप एक्सरसाइज पर एक ब्रीफिंग और प्रशिक्षण केंद्र का प्रदर्शन भी देखा।
प्रधानमंत्री ने कहा, "गोवा में ओएनजीसी के समुद्री जीवन रक्षा केंद्र को देश की जनता को समर्पित करते हुए हमें अत्याधिक प्रसन्नता हो रही है। यह अत्याधुनिक केंद्र समुद्री अस्तित्व प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी पहचान बनाने की दिशा में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।"
उन्होंने कहा, "यहां बताया गया है कि हमें एक आधुनिक समुद्री जीवन रक्षा केंद्र की आवश्यकता क्यों है और यह हमारे देश के लिए कितना फायदेमंद होगा।"
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत और केंद्रीय पेट्रोलियम, तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे।
ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर को भारतीय समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक मानकों तक आगे बढ़ाने के लिए एक अद्वितीय एकीकृत समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
इसमें सालाना 10,000-15,000 कर्मियों को प्रशिक्षित करने की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2024 9:56 PM IST