राजनीति: हम हर अतिथि का सम्मान करते हैं, ये हमारे संस्कार हैं पप्पू यादव

पटना, 15 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं, जहां वो एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
इस पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस एयरपोर्ट की मांग आज से नहीं, बल्कि लंबे समय से हो रही थी।
उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्कार हैं कि जब कोई हमारे बीच आता है, तो हम उन्हें सम्मानित करते हैं। लेकिन, इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि मेरे आने से पहले इन लोगों ने जमीन को अधीग्रहित करने के बारे में सोचा भी नहीं था। मेरा सीधा सा सवाल है कि क्या अभी तक सरकार बिहार में एक भी स्मार्ट सिटी स्थापित कर पाई है। आप अभी तक 'प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम' बना पाए। आपके अंदर इतनी भी क्षमता नहीं है कि आप राजधानी पटना या किसी अन्य शहर में कोई नाला बना सकें। इन लोगों के पास इतनी भी क्षमता नहीं है कि ये लोग यहां पर कोई फैक्ट्री बना सकें, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। बिहार के बुनियादी विकास को मजबूत करने की दिशा में आज तक कोई उल्लेखनीय कदम नहीं उठाया गया। मेरा यह भी सवाल है कि आखिर अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?
पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यायल बनाने की मांग की थी। लेकिन, आज तक इन लोगों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर उस विशेष पैकेज का क्या हुआ, जिसकी मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है। भागलपुर का क्या हुआ? रक्सौल का क्या हुआ? मुजफ्फरपुर का क्या हुआ? मुझे तो यह कहने में कोई परहेज नहीं है कि इनके मंत्रिमंडल में पांच-पांच मंत्री हैं। लेकिन, आज तक बिहार के विकास को ध्यान में रखते हुए पांच ईंट लगाने की भी कोशिश नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि कोशी सीमांचल में हम पिछले लंबे समय से एम्स की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है। हमारी यह मांग यथावत जारी रहेगी। वंदे भारत और अमृत भारत यह हमारा संकल्प था। लेकिन, अफसोस कोई कदम नहीं उठाया गया। इन तमाम विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए हम अपने अतिथियों का स्वागत करते हैं। यह हमारा संस्कार है और हम अपने संस्कार और मूल्यों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं।
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के संयोजक हैं। महागठबंधन के बारे में वो हमेशा बोलते हैं, ये अच्छी बात है। महागठबंधन राहुल गांधी के मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है। हर परिस्थिति में कांग्रेस अपने महागठबंधन धर्म को निभाती है और उसे सम्मानित करती है। कांग्रेस बिहार के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। हमारा एकमात्र लक्ष्य एनडीए को पराजित करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 1:34 PM IST