लोकसभा चुनाव 2024: शब्दों से 'हिंसा' के बाद अब शारीरिक 'हिंसा' पर उतरा विपक्ष विजय सिन्हा
पटना, 22 मई (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि चुनाव के नतीजों की आहट से अब इंडी अलायंस के नेताओं के दम फूलने लगे हैं। अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में जनता ने जाति, मजहब और क्षेत्र की सीमाओं को तोड़कर जिस तरह से 'मोदी जी की गारंटी' को गले लगाया है, उसे देखकर इन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा। यही कारण है कि अब विपक्ष शब्दों की हिंसा से आगे बढ़कर शारीरिक हिंसा जैसे हथकंडे अपनाने पर उतर आए हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि किसी भी चुनाव में कोई भी पार्टी या गठबंधन अपना रिपोर्ट कार्ड, अपना एजेंडा और अपना विजन आगे रखकर जनता के बीच जाती है। लेकिन, इंडी गठबंधन ने ऐसा कुछ नहीं किया। ये ढंग से न अपना गठबंधन बना पाए, न कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर पाए और न ही एक घोषणापत्र बना पाए।
उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि इस गठबंधन के पांच सितारा होटलों में शानदार डिनर पार्टियों से इनकी चुनावी रणनीति की कवायद शुरू हुई। इस कारण इनका एजेंडा भी 'मटन की रेसिपी' तक सिमट कर रह गई। घोषणापत्र की बात करें तो 'जितने चेहरे उतने बोल' की तर्ज पर इन्होंने हर पार्टी का अलग-अलग घोषणापत्र जारी किया।
उन्होंने कहा कि जब चुनाव में उतरे तो इन्हें समझ ही नहीं आया कि जनता से क्या कहें ? कभी इन्हें संविधान खतरे में नजर आता है तो कभी लोकतंत्र संकट में दिखता है। जब इनके ये दांव नहीं चले तो इंडी वाले समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने में जुट गए। यहां तक कि अपने पक्ष में अपने पाकिस्तानी दोस्तों से भी अपील कराने से बाज नहीं आए। अपनी नाकामियों की खीज मिटाने के लिए अब ये लोग हिंसा और अराजकता का माहौल बनाने में जुट गए हैं।
उन्होंने दावा किया कि आज 140 करोड़ लोगों का मोदीजी का परिवार विकसित भारत बनाने की दिशा में मजबूत इरादे के साथ बढ़ चुका है। चार जून को दिशाहीन इंडी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं की राजनीतिक जमींदारी जब्त होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 8:07 PM IST