राष्ट्रीय: बिहार की राजनीतिक हलचल के बीच पटना पहुंचे चिराग, कहा, सभी स्थितियों पर नजर, अभी कुछ कहना जल्दबाजी
पटना, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच गुरुवार की शाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर उन्होंने कहा कि राजनीति की सभी स्थितियों पर पार्टी नजर रखे हुए है, लेकिन, अभी इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी है।
पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यकीनन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बिहार की राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा भी हुई है। लेकिन, जब तक सारी परिस्थितियां साफ नहीं हो जाती, इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी होगा, वह बिहार के हित में होगा। हमने पहले ही कहा था कि खरमास के बाद जब शुभ दिनों की शुरुआत होगी तो प्रदेश की राजनीति में कई फेरबदल होंगे। आज मौजूदा परिस्थिति में भी देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ घंटे और अगला तीन दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि जैसे ही सामने से कोई फैसला लिया जाएगा, उसके अनुसार हमारी पार्टी फैसला लेगी।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2024 9:33 AM IST