शिक्षा: बिहार के 29 विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं, जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र

पटना, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर शिक्षकों के तबादले के बाद प्रदेश के कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती करने का आदेश दिया है।
बताया गया कि शिक्षकों के तबादले के क्रम में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जो शिक्षक विहीन हो गए हैं। वहां से सभी शिक्षकों ने अपना स्थानांतरण करा लिया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने समीक्षा के क्रम में पाया कि राज्य के कुल 29 विद्यालयों में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं। समीक्षा के क्रम में यह बात भी सामने आई कि राज्य में कुल 354 ऐसे विद्यालय हैं, जहां मात्र एक शिक्षक हैं।
शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा है कि इन स्कूलों में तत्काल शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर बच्चों की पढ़ाई को व्यवस्थित किया जाए।
दरअसल, राज्य में बड़े पैमाने पर हुए शिक्षकों के स्थानांतरण से राज्य के कई सरकारी विद्यालय बिना शिक्षक के हो गए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने समीक्षा में पाया है कि विशेष परिस्थितियों में हुए स्थानांतरण-पदस्थापन की कार्रवाई से कुछ विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन हो गए हैं और कई विद्यालयों में केवल एक या दो शिक्षक ही रह गए हैं। साथ ही कुछ विद्यालयों में छात्र-शिक्षक का अनुपात भी 40 से अधिक पाया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही मध्य विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की तैनाती की जाए।
उन्होंने जिलाधिकारियों को अपने स्तर से इसकी समीक्षा कर ऐसे स्कूलों में तत्काल अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षक विहीन विद्यालयों या जहां शिक्षक कम हैं, उनमें शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 6:12 PM IST