राजनीति: पटना अस्पताल में अपराधी की हत्या पर गरमाई सियासत, पप्पू यादव ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में अस्पताल में भर्ती अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले पर निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार में कुछ नहीं बचा है। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
पप्पू यादव ने कहा, "यहां न थानेदार सुरक्षित हैं न डॉक्टर। कोई यहां सुरक्षित नहीं है। बिहार के 13 करोड़ लोगों के जीवन पर हमला हो रहा है। अब सिर्फ नेताओं की नेतागिरी बच गई है। ये लोग पैसे के बदौलत नेतागिरी करेंगे। अपराधियों को समाप्त कर देना चाहिए। जाति के आधार पर अपराधियों का चयन होता है। गलत इनकाउंटर करते हैं। गलत शूटर बताते हैं और असली शूटर बचाते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि यहां कोई शासन नहीं बचा है। यहां नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं। वे लगभग सो चुके हैं। अब भाजपा और पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी सरकार चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी वे राजभवन जा रहे हैं और मेरी मांग है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार से अपराधियों को मिटा देना चाहिए और पुलिस मुख्यालय के सभी पदाधिकारियों को हटा देना चाहिए।
सांसद ने कहा कि बिहार में अब राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मार दी। जेल में बंद अपराधी चंदन मिश्रा हाल ही में इलाज के लिए जेल से पैरोल पर बाहर आया था।
इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह घटना या तो आपसी झगड़े या विरोधी गिरोहों के कारण हुई। इलाज के दौरान ही कुछ अपराधियों ने उस पर हमला किया और उसे कई गोलियां मारी हैं। इस घटना के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2025 4:19 PM IST