राजनीति: बिहार में महत्वपूर्ण विभागों में 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ पवन खेड़ा

बिहार में महत्वपूर्ण विभागों में 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ  पवन खेड़ा
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए शासित बिहार सरकार पर विपक्ष कथित तौर पर करीब 70,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा रहा है। बुधवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महत्वपूर्ण विभागों में यह भ्रष्टाचार होने के आरोप को दोहराया।

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए शासित बिहार सरकार पर विपक्ष कथित तौर पर करीब 70,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा रहा है। बुधवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महत्वपूर्ण विभागों में यह भ्रष्टाचार होने के आरोप को दोहराया।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से कहा, "कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिहार में 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। 70,000 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। यह अलग-अलग महत्वपूर्ण विभागों से चोरी हुई है। पंचायती राज, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और मिड-डे मील स्कीम तक जो बच्चों के खाने की योजना है, वहां से भी चोरी हुई है। इससे ज्यादा गंभीर और दुखदायी क्या हो सकता है।"

संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा के दौरान पीएम मोदी के भाषण पर पवन खेड़ा ने तंज कसा। उन्होंने कहा, "आंख बंद करने पर लगता था कि कोई सूरमा भोपाली बोल रहा है और कभी-कभी लगता था कि ललिता पवार खुद आ गईं। कमर पर हाथ रखकर डायलॉग दिया जा रहा था, क्या डायलॉग देने के लिए प्रधानमंत्री होते हैं।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री का राजधर्म सवालों का जवाब देना होता है। आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30वीं बार कह दिया कि उन्होंने सीजफायर करवाया, लेकिन पीएम मोदी के मुंह से नहीं निकल पाता कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। ऐसे में हम किसे मानें? प्रधानमंत्री, ट्रंप का नाम लेकर क्यों नहीं बोलते कि वो झूठ बोल रहे हैं? क्या वो ट्रंप से डरते हैं? हमें पता था कि वो चीन से डरते हैं, लेकिन अब यह भी पता चल गया कि वो ट्रंप से भी डरते हैं। उन्हें एक लिस्ट निकाल देनी चाहिए कि वो किस-किस से डरते हैं। वो घर में शेर और बाहर ढेर हो जाते हैं। हम सिर्फ इंतजार कर रहे हैं कि पीएम मोदी बोलें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।"

बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा, "पूरे विश्व ने देखा कि बिहार में जो एसआईआर हो रही है, उसमें कुत्ते का वोटर आईडी कार्ड बना है। अगर यह मेरे देश में नहीं होता तो मुझे हंसी आती, लेकिन अभी रोना आ रहा है। पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की क्या छवि बन रही है? मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हमारे लोकतंत्र की क्या छवि बना रहे हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story