रक्षा: श्रीगंगानगर में सभी विभागों की छुट्टियां रद्द, जिला कलेक्टर ने स्कूल, कॉलेजों में की छुट्टी की घोषणा

श्रीगंगानगर में सभी विभागों की छुट्टियां रद्द, जिला कलेक्टर ने स्कूल, कॉलेजों में की छुट्टी की घोषणा
भारत की तरफ से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, राजस्थान के श्रीगंगानगर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

श्रीगंगानगर, 8 मई (आईएएनएस)। भारत की तरफ से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, राजस्थान के श्रीगंगानगर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया है। साथ ही, अगले आदेश तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, निजी कॉलेजों, सरकारी कॉलेजों, मदरसों और आंगनवाड़ियों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

जिला कलेक्टर डॉ. मंजू द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी तरह की परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं।

आदेश में कहा गया, "मैं डॉ. मंजू, जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, श्रीगंगानगर, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीगंगानगर जिले में सुरक्षा एवं शांति के मद्देनजर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में श्रीगंगानगर जिले के कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय (निजी) विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, सीबीएस विद्यालयों, आंगनबाड़ियों और मदरसों के विद्यार्थियों का दिनांक 07.05.2025 से आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित करती हूं। साथ ही 7 मई से होने वाली गृह/समान परीक्षा को भी आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है।"

उन्होंने आगे बताया, "जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि इन आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें एवं समस्त संस्था प्रधान और कार्मिक विद्यालय समय अनुसार उपस्थित रहेंगे। यदि कोई संस्था प्रधान द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।"

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2025 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story