IND-PAK तनाव: PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ विवादास्पद बयान, कहा- 'जरूरत पड़ी तो जंग में करेंगे मदरसों के बच्चों का इस्तेमाल'

- PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ विवादास्पद बयान
- कहा- 'जरूरत पड़ी तो जंग में करेंगे मदरसों के बच्चों का इस्तेमाल'
- मदरसों के बच्चों को 'सेकेंड डिफेंस लाइन' बनाने की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ तीखी जवाबी कार्रवाई ने पड़ोसी मुल्क को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है, वहीं लाहौर में उसका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। भारत के इस एक्शन का डर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली तक पहुंच गया है। वहां कई सांसदों ने जंग न छेड़ने की अपील की, जबकि एक सांसद तो सदन में रोते हुए नजर आए।
मदरसों के बच्चों को 'सेकेंड डिफेंस लाइन' बनाने की बात
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा, "मदरसों के छात्र हमारी सेकेंड डिफेंस लाइन हैं। वहां पढ़ने वाले नौजवानों का दीन से वास्ता है। जरूरत पड़ने पर उन्हें शहरी और अन्य जरूरतों के लिए 100 फीसदी इस्तेमाल किया जा सकता है।" यह बयान पाकिस्तान की बौखलाहट को दर्शाता है।
परमाणु हमले की धमकी दे रहे पाकिस्तानी नेता
पाकिस्तान के कई बड़े नेता भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। इनमें रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ और रेलमंत्री हनीफ अब्बासी जैसे शहबाज सरकार के प्रमुख चेहरे शामिल हैं। आसिफ ने कहा था, "अगर भारत ने हमला किया और पाकिस्तान का वजूद खतरे में आया तो दुनिया में कोई नहीं बचेगा।" वहीं, अब्बासी ने दावा किया था, "हमारे पास गौरी, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार हैं, जो भारत की ओर ताके हुए हैं।"
पाक डिप्लोमैट की उलूल-जुलूल बयानबाजी
रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भी भड़काऊ बयान दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अगर भारत के साथ जंग छिड़ी तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा।" उन्होंने कथित लीक दस्तावेजों का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत, पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करेगा, जिसके जवाब में पाकिस्तान पूरी ताकत से पलटवार करेगा। पाकिस्तान की इस बयानबाजी और बौखलाहट से साफ है कि भारत की कार्रवाई ने उसे हक्का-बक्का कर दिया है।
Created On :   10 May 2025 4:43 AM IST