Durgapur Gang Rape Case: 'ऐसा किसी के साथ ना हो, अब बंगाल में नहीं रहूंगा', पीड़िता के पिता का छलका दर्द , CM ममता बनर्जी से की ये अपील

ऐसा किसी के साथ ना हो, अब बंगाल में नहीं रहूंगा, पीड़िता के पिता का छलका दर्द , CM ममता बनर्जी से की ये अपील

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुई गैंगपरेप की वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत में अपना बेट के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वे चाहते हैं कि किसी और बेटी के साथ ऐसी घटना न हो।

    पीड़िता के पिता ने मीडिया से की चर्चा

    पीड़िता के पिता ने कहा, 'मैं अपनी बेटी को बंगाल बड़ी उम्मीदों के साथ लाया था ताकि वह डॉक्टर बन सके और अपने सपने पूरे कर सके। जो कुछ हुआ, वह किसी भी पिता के लिए असहनीय है। अब मैं फैसला कर चुका हूं कि मैं बंगाल छोड़ दूंगा।' इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि वे आरोपी को सबसे कड़ी सजा दिलवाना चाहते हैं ताकि कोई और ऐसा न कर सके।

    सीएम ममता बनर्जी से की ये अपील

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, 'अगर मैंने कुछ गलत कहा हो तो मुझे माफ कर दीजिए. मैं आपका बेटा हूं. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि देश की किसी और बेटी को ऐसी यातना न झेलनी पड़े. मेरी बेटी के लिए जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए.' जब पीड़िता के पिता से सीबीआई जांच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है, लेकिन उनका मकसद सिर्फ इतना है कि न्याय जल्दी और सख्ती से मिले.

    पुलिस ने पीड़िता के दोस्त को किया गिरफ्तार

    बता दें, इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के दोस्त को गिरफ्तार किया है। इसके बाद राज्य के पश्चिम बर्धमान जिले की अदालत ने पीड़िता के दोस्त को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। यह छात्रा ओडिशा की रहने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई थी, जब वह अपने दोस्त के साथ रात्रिभोज के लिए गई थी। इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पहले से पांच आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पीड़िता के माता-पिता ने घटना के बाद न्यू टाउनशिप पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    Created On :   15 Oct 2025 8:47 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story