- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव, नामांकन भरने के बाद की तस्वीर साफ

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। राजनीतिक गलियारों पर कयास लगाए जा रहे थे कि वे इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। इन्हीं कयासों अब पर्दा उठ चुका है। उन्होंने नामांकन भरने के बाद बताया कि वे केवल एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा है कि उन्हें राघोपुर की जनता पर पूरा भरोसा है और वह चुनाव जीत रहे हैं।
आरजेडी नेता ने कहा, "राघोपुर की जनता ने हम पर लगातार दो बार भरोसा किया है। जनता मालिक है। अब बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य बनना चाहता है।"
बीजेपी और आडीयू पर कसा तंज
तेजस्वी यादव ने नामांकन भरने के बाद जेडीयू और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है और बदलाव तय है। अब नीतीश कुमार जेडीयू को नहीं चला रहे हैं। अब जेडीयू को ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी चला रहे हैं। अब नीतीश कुमार का जनता दल (यूनाइटेड) नहीं रहा। ये तीनों नेता बीजेपी के हाथों बिक गए हैं और इन्होंने नीतीश कुमार को बर्बाद कर दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम एक ऐसी सरकार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों की अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच हो और उनकी शिकायतों का तुरंत निपटारा हो। इंडिया ब्लॉक के एक घटक के रूप में RJD भी बड़े पैमाने पर नौकरियों के सृजन के लिए प्रतिबद्ध है, यही कारण है कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए एक अधिनियम लाने का वादा किया है कि बिहार के हर घर से कम से कम एक सदस्य के पास सरकारी नौकरी हो।"
नामांकन के दौरान नेता रहे मौजूद
तेजस्वी यादव ने आज अपने पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की मौजूदी में वैशाली जिले के मुख्यालय के हाजीपुर में कलेक्ट्रेट को अपना नामांकन सौंपा है। उनके साथ पाटलिपुत्र सांसद और बड़ी बहन मीसा भारती, राज्यसभा सदस्य संजय यादव समेत कई पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
Created On :   15 Oct 2025 8:05 PM IST