Shankar Prasad On Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी सांसद शंकर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं'

- मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को लेकर दिया बयान
- पीएम मोदी पर उठाए सवाल
- मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर शंकर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मंगलवार (6 मई) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमला होने से पहले एक खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर का अपना दौरा भी रद्द कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह दावा झारखंड के रांची में रैली को संबोधित करते हुए दिया है। इसके बाद ही बीजेपी सांसद शंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा एक तरफ ये कहता हैं कि हम देश के साथ हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
खड़गे ने क्या कहा?
खड़गे ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने माना कि इंटेलिजेंस फेलियर था और अब इसमें सुधार किया जाएगा। उन्होंने आगे सवाल किया कि, 'जब सरकार को इसके बारे में पता चल गया था तो कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया? पीएम मोदी को रिपोर्ट मिली और उनका दौरा रद्द कर दिया गया। मैंने इसके बारे में न्यूजपेपर में भी पढ़ा है।'ॉ
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने क्या कहा?
बीजेपी सांसद ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि, 'मल्लिकार्जुन खड़गे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है। इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है।'
Created On :   6 May 2025 5:17 PM IST