Pune Land Deal Case: डिप्टी सीएम के बेटे पार्थ पवार के जमीन विवाद में उद्धव गुट ने सरकार कसा तंज, सीएम फडणवीस पर लगाए ये आरोप

डिप्टी सीएम के बेटे पार्थ पवार के जमीन विवाद में उद्धव गुट ने सरकार कसा तंज, सीएम फडणवीस पर लगाए ये आरोप
शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम पवार पर उनके बेटे पार्थ पवार को बचाने के आरोप लगाए हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे से जुड़े जमीन मामले बढ़ते जा रहा है। अब इस मामले को लेकर शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम पवार पर उनके बेटे पार्थ पवार को बचाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार पिता और बेटे को बचान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पार्थ के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

डिप्टी सीएम बाहर से करेंगे समर्थन

अंबादास दानवे ने आगे यह भी दावा किया है कि उनको जानकारी मिली है कि भूमि सौदा बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम ने आक्रोशित होकर सरकार से बाहर निकले की बात की है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने सुना है कि 'वर्षा' (मुंबई में मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास) में हुई एक बैठक में अजित पवार ने गुस्से में आकर सरकार से बाहर निकलने और बाहर से समर्थन देने की बात कही है।"

छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमीन सौदे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बीजेपी को है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इसका इस्तेमाल अपने सहयोग दल राकांपा के खिलाफ योजना बनाने की तैयरी कर रही है।

क्या है भूमि सौदा मामला

पुणे के पॉश मुंधवा क्षेत्र में 40 एकड़ की सरकारी जमीन का सौदा 300 करोड़ रुपए में कर दिया। इस मामले में अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी कंपनी का नाम सामने आया है। इस कंपनी में डिप्टी सीएम के बेटे पार्थ पावर की भागीदारी भी है। विपक्ष दावा कर रहा है कि इस जमीन की बाजार मूल्य 1,800 करोड़ रुपए है, जो सस्ते दामों पर खरीदी की गई हैं।

Created On :   14 Nov 2025 3:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story