Bihar Elections 2025: 'जनता ने एनडीए को दोबारा सत्ता में लाने का..', बिहार BJP प्रमुख का मतगणना से पहले बड़ा दावा

जनता ने एनडीए को दोबारा सत्ता में लाने का.., बिहार BJP प्रमुख का मतगणना से पहले बड़ा दावा
बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इससे पहले बिहार बीजेपी प्रमुख दिलीप जायसवाल ने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार बीजेपी प्रमुख दिल्ली जायसवाल ने मतगणना से पहले बड़ा दावा किया है। उन्होंने एनडीए के दोबारा सत्ता में वापसी की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को दोबारा सत्ता की चाबी सौंपने का मन बना लिया है। वोटर्स ने चुपचाप अपने मत का प्रयोग किया है। एनडीए की वापसी तय है।

वहीं, महागठबंधन द्वारा सरकार बनाने का दावा करने पर उन्होंने कहा, वोटर्स ने अपना जनादेश दे दिया है जो कि ईवीएम में बंद हो गया है। हर पार्टी को अपने बारे में बात करने का हक है।

कल महागठबंधन की सरकार बनना तय - तेजस्वी

बिहार चुनाव की मतगणना से पहले गुरुवार रात को राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन एकजुट है और हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार के इलेक्शन में वोटर्स ने रिकॉर्ड वोटिंग की है। ये वोटिंग बदलाव के लिए हुई है। चुनाव में हमारी जीत निश्चित है। इसके साथ ही उन्होंने वोटिंग की प्रोसेस में लगे अधिकारियों को लेकर कहा कि अधिकारी किसी के इशारे पर काम करेंगे तो उनको सोचना चाहिए कि वे बेहद गलत कर रहे हैं।

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई थी। रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित होगा। सरकार बनाने के लिए 122 सीटें जीतना बेहद जरूरी है।

Created On :   13 Nov 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story