बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नतीजों से पहले NDA और महागठबंधन के बीच पोस्टर वॉर! सपा ने तेजस्वी को बताया अगला सीएम, जेडीयू ने कहा टाइगर अभी जिंदा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार (14 नवंबर) यानी कल घोषित होने वाले है। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए की जीत और महागठबंधन की हार का दावा किया गया है। हालांकि, इन सबके पहले बिहार में पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। दरअसल, एक तरफ जहां बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन अपने सीएम फेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दावा करते हुए पोस्टर लगा रहा है।
यह भी पढ़े -कर्नाटक गन्ना किसानों की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जताई चिंता, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे तेजस्वी यादव के पोस्टर्स
पटना स्थित आरजेडी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लिखा गया है, 'अलविदा चाचा'। इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश यूथ अध्यक्ष धर्मवीर यादव की ओर से लगाया गया है।
इस पोस्टर में नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हैं। पोस्टर में भैंस के साथ उनकी तस्वीर लगी है। वहीं, नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। पोस्टर में दोनों नेताओं की तस्वीर को कार्टून के रूप में बनाकर इस्तेमाल किया गया है। इसमें बोल्ड अक्षर में लिखा गया है, "अलविदा चाचा"। पोस्टर में ऊपर की तरफ दाहिने साइड में मुलायम सिंह और लालू यादव की तस्वीर है। अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर बड़ी है।
यह भी पढ़े -तमिलनाडु महिलाओं के लिए मोबाइल चिकित्सा सेवा की शुरुआत, सीएम स्टालिन ने नए ‘फ्रेंड्स हॉस्टल’ की रखी नींव
पोस्टर में अमित शाह को लेकर कसा तंज
इसके अलावा पोस्टर में अमित शाह पर तंज कसते हुए लिखा गया है, "जनता परेशानी झेले 'शाह' के कारनवा बेइमानवा", वोट के चोरी करके 'ई' शासन करे बेईमानवा।" पोस्टर में नीचे की तरफ निशाना साधते हुए लिखा गया है, "जनता जब हुंकार भरे तो महलों की नींव उखड़ती है, सांसों के बल पर ताज हवा में उड़ती है, जनमत की रोके राह "शाह" में ताव कहां, वह जिधर चाहती काल उधर ही मुड़ता है, सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आती है।"
बता दें, इससे पहले जेडीयू ने नीतीश कुमार के लिए भी पोस्टर लगाए है। लिखा गया है, "टाइगर अभी जिंदा है"। इस पोस्टर पर आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा है कि असली टाइगर तेजस्वी यादव हैं।
Created On :   13 Nov 2025 6:55 PM IST












