बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना आज: NDA का चलेगा सिक्का या महागठबंधन करेगा खेला! किसकी बनेगी सरकार?

NDA का चलेगा सिक्का या महागठबंधन करेगा खेला! किसकी बनेगी सरकार?
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सत्ता की लड़ाई में एनडीए या इंडिया गठबंधन में से कौन बाजी मारेगा।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सत्ता की लड़ाई में एनडीए या इंडिया गठबंधन में से कौन बाजी मारेगा। मतगणना के दौरान राज्य के 38 जिलों में 46 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें, इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान में वोटिंग प्रतिशत 67.13 दर्ज किया गया है।

मतगणना के दौरान बिहार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि काउंटिंग की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी।"

चुनाव आयोग ने आगे बताया, "कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, प्रत्येक पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात रहेगा। उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।"

बता दें, बिहार विधानसभा की 243 सीटों की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गीई। चुनाव आयोग ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी, जबकि ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे आरंभ की जाएगी।

CAPF, बिहार पुलिस से लेकर 24×7 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

चुनाव आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बिहार पुलिस के पर्याप्त जवानों की तैनाती पूरे राज्य में की गई है, ताकि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य के बाहर से भेजी गई 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई हैं।

वहीं, एक अन्य चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि मतदान में उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट को दोहरी लॉक व्यवस्था वाले स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा, "मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अंदरूनी सुरक्षा घेरा सीएपीएफ के हवाले है, जबकि बाहरी परिधि की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे है। इसके अलावा 24×7 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और अन्य सुरक्षा उपाय भी लागू किए गए हैं।"

Created On :   14 Nov 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story