बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव का बड़ा दावा, उपेंद्र कुशवाहा का जिक्र कर बीजेपी को भी घेरा

नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव का बड़ा दावा, उपेंद्र कुशवाहा का जिक्र कर बीजेपी को भी घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। इस बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा दावा किया है। पप्पू यादव ने कहा कि जनता बीजेपी की चाल समझ गई है कि वह नीतीश कुमार को हटाना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) कें संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा का भी जिक्र किया। तो चलिए जानते हैं निर्दलीय सांसद ने क्या कहा?

सांसद का बड़ा दावा

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा खुद कहते हैं कि गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हैं। जनता के सामने यह उजागर हो गया है कि भाजपा कितनी लालची है। जनता भाजपा की साजिश को समझ गई है कि वह नीतीश कुमार को हटाना चाहती है।

क्यों नाराज हैं उपेंद्र कुशवाहा?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में घमासान देखने को मिल रहा है। राजनीतिक गलियारों में हलचल तो तब बढ़ गई जब एनडीए में सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने 'This time nothing is well in NDA' वाला बयान दिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) कें संस्थापक महुआ सीट ना मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसी सिलसिले में उपेंद्र कुशवाहा ने आज यानि बुधवार (15 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में मुलाकात कर बैठक की। मीटिंग में नित्यानंद राय भी मौजूद थे।

Created On :   15 Oct 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story