बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तीसरे गठबंधन की एंट्री: NDA, महागठबंधन का खेल बिगाड़ेगी 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस', ओवैसी ने इन दो पार्टी के साथ किया गठबंधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के रण में एनडीए, इंडिया गठबंधन से टक्कर लेने के लिए अब तीसरे गठबंधन की एंट्री हो चुकी है। महागठबंधन से किनारा करने के बाद असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमएआईएम ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है।
यह भी पढ़े -'राजनीति मेरे स्वभाव के अनुरूप नहीं', बिहार चुनाव लड़ने की अटकलों पर खेसारी लाल यादव का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव में 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस' की एंट्री
इस गठबंधन को 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस' नाम दिया गया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को किशनगंज में मीडिया से बातीचत में गैंड ड्रेमोकेटिक एलायंस को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम 35 सीटों पर जबकि आजाद समाज पार्टी 25 और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब देखना होगा कि इस गठबंधन से अन्य दलों को चुनाव में कितना नुकसान होता है।
अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीटों का बढ़ाना-घटाना घटक दलों की जब तक आपस में सहमति नहीं होगी उससे पहले ये नहीं होगा। यह लिखित तौर पर तय हो गया है। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनका कहना है हम सीमित सीटों पर चुनाव लड़ें। जहां हमने पहले से काम किया है वहां लड़ें।
यह भी पढ़े -महुआ सीट ना मिलने से उपेंद्र कुशवाहा नाराज? अमित शाह संग की बैठक, नित्यानंद राय भी रहे मौजूद
अखतरुल ईमान ने मीडिया से की चर्चा
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। इसके जवाब में अख्तरुल ईमान ने कहा कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। पार्टी की अपनी बैठक है। उसके बाद ही घोषणा होगी। मामला ये है कि बड़ी पार्टियों को तो ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार करनी है। उनके लिए तो अलग से तारीख नहीं है।
अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी असली लड़ाई सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि देश में इंसाफ कायम करना है। उन्होंने कहा कि कल (गुरुवार) देर शाम तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा। उम्मीदवारों के नाम का चयन हो चुका है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश सचिव विक्रम कुमार, जिलाध्यक्ष वसीम अकरम खान, प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन समेत कई नेता उपस्थित रहे।
Created On :   15 Oct 2025 4:19 PM IST