Bihar Assembly Election 2025: पत्नी को मनाने में लगे हुए हैं खेसारी लाल यादव, कहा- 'मान गईं तो ठीक, अगर नहीं मानी तो..'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चुनाव को लेकर सभी लोग एक्टिव हो गए हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री भी बहुत ही ज्यादा एक्टिव हो गी है। कई एक्टर्स तो पहले से ही पॉलिटिकल पार्टीज के साथ शामिल हैं, तो वहीं कुछ नए एक्टर्स भी इसमें हिस्सा लेना चाह रहे हैं। इसी बीच खेसारी लाल यादव भी कोशिश कर रहे हैं। वे खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन अपनी पत्नी चंदा को चुनाव लड़वाना चाह रहे हैं।
खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?
खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ें और अगर वे नहीं लड़ती हैं तो भी वे खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। उन्होंने कहा है कि, मैं पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मना रहा हूं कि वे चुनाव लड़ें लेकिन वे मान नहीं रही हैं। अगर वे मान जाती हैं तो हम नामांकन दाखिल करवा देंगे। अगर वे नहीं मानती हैं तो मैं सिर्फ प्रचार करूंगा और अपने भेया (तेजस्वी यादव) को सपोर्ट करते हुए उनको जीताने में मदद करूंगा।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश में 35 साल बाद केंद्रीय छात्र संघ की राजनीति एक्टिव, सीयूसीएसयू में चुनाव ने बढ़ाई हलचल
सियासी हलचल तेज
खेसारी लाल यादव के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। फैंस भी इस बात को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं कि उनकी पत्नी राजनीति में कदम रखेंगी। खेसारी पहले भी समाज और युवा वर्ग से जुड़े हुए हैं और अपनी अहम मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते हैं।
यह भी पढ़े -श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी की पहली भारत यात्रा, आईआईटी दिल्ली और नीति आयोग का करेंगी दौरा
चंदा को किस सीट की मिल सकती है टिकट?
ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि, अगर चंदा चुनावी मैदान में उतरती हैं तो उनको आरजेडी पार्टी से मांझी या छपरा सीट से टिकट मिल सकती है। इसके लिए खेसारी लाल यादव पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं। बता दें, खेसारी लाल यादव ने साल 2006 में चंदा यादव से शादी की थी और इनके दो बच्चे हैं। खेसारी कई बार कह चुके हैं कि संघर्ष के दिनों में चंदा ने उनका पूरा साथ दिया है।
Created On :   15 Oct 2025 5:19 PM IST