बांग्लादेश में 35 साल बाद केंद्रीय छात्र संघ की राजनीति एक्टिव, सीयूसीएसयू में चुनाव ने बढ़ाई हलचल

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के चटगांव में करीब 35 सालों के बाद छात्र संघ एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है। 35 साल बाद चटगांव विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (सीयूसीएसयू) और हॉल यूनियनों के चुनाव बुधवार को हो रहे हैं।
सीयूसीएसयू के सातवें चुनाव के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही काउंटिंग भी शुरू हो जाएगी।
वोटिंग के बीच पूरे परिसर में चौदह एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर काउंटिंग के लाइव अपडेट दिखाए जाएंगे।
विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय संघ के परिणाम व्यवसाय प्रशासन संकाय से घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही हॉल यूनियन के परिणाम संबंधित केंद्रों से घोषित किए जाएंगे।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, यूनिवर्सिटी के कुल 27,518 छात्र वोटिंग करेंगे, जिनमें से 16,189 पुरुष और 11,329 महिलाएं हैं।
बांग्लादेशी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार बता दें, इस सातवें सीयूसीएसयू चुनाव में 27,516 मतदाता और 908 उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 415 उम्मीदवार 13 पैनलों और स्वतंत्र नामांकन के माध्यम से 26 केंद्रीय परिषद सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
व्यवसाय प्रशासन, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और कला एवं मानविकी सहित पांच संकायों के 15 केंद्रों पर वोटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए सीयूसीएसयू भवन में एक अतिरिक्त वोटिंग सेंटर बनाया गया है।
चुनाव आयोग ने 60 कमरों में 700 बूथ बनाए हैं, जिनमें से प्रत्येक में पांच मतपेटियां और पांच एजेंट होंगे। हर केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा 500 मतदाताओं को अनुमति है।
उपाध्यक्ष (वीपी) पद के लिए 24, महासचिव (जीएस) पद के लिए 22 और सहायक महासचिव (एजीएस) पद के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। अन्य विभागों में खेल, संस्कृति, प्रकाशन, कल्याण, अनुसंधान और आईटी शामिल हैं। प्रत्येक हॉल और हॉस्टल यूनियन में 14 पद हैं, जिनमें कुल 908 उम्मीदवार हैं।
प्रत्येक मतदाता पांच मतपत्रों पर अधिकतम 40 वोट डालेगा। मतों की गिनती ऑप्टिकल मार्क रीडर (ओएमआर) प्रणाली के माध्यम से की जाएगी।
इसके अलावा, आने-जाने की सुविधा के लिए, छात्रों के लिए 11 शटल ट्रेन और 30 बसों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए 1,700 कर्मियों को तैनात किया गया है। चटगांव यूनिवर्सिटी की स्थापना 1966 में हुई थी। इसने पहला सीयूसीएसयू चुनाव 1970 में आयोजित किया था। वहीं, आखिरी चुनाव 8 फरवरी, 1990 को हुआ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 3:56 PM IST