Mumbai News: युवाओं के सुझावों से बनेगी महाराष्ट्र की नई युवा नीति - माणिकराव कोकाटे

युवाओं के सुझावों से बनेगी महाराष्ट्र की नई युवा नीति -  माणिकराव कोकाटे
  • नीति का उद्देश्य 13 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को विकास की गति के साथ जोड़ना
  • युवाओं के सुझावों से बनेगी महाराष्ट्र की नई युवा नीति

Mumbai News. महाराष्ट्र सरकार अब राज्य की नई सर्वसमावेशी और आधुनिक युवा नीति तैयार करने जा रही है। इस नीति का उद्देश्य 13 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वैश्विक विकास की गति के साथ जोड़ना है। इसके साथ ही युवाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और नागरिक कर्तव्यों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाना है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि सरकार चाहती है कि यह युवा नीति युवाओं की भागीदारी से बने। इसके लिए युवाओं से सामाजिक, शैक्षणिक और कौशल विकास से जुड़े मुद्दों पर सुझाव और राय मांगे जाएंगे।

मंत्री कोकाटे ने कहा कि नई नीति में लिंग, धर्म, जाति, भाषा, आय, ग्रामीण-शहरी पृष्ठभूमि, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के युवाओं को समान अवसर देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि कोई भी युवक या युवती वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इस नीति के माध्यम से युवाओं को निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी, शिक्षा का अधिकार, रोजगार और उद्यमिता के अवसर, स्वास्थ्य, पर्यावरण, आवास, कला, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता जैसे अधिकार सुनिश्चित किए जाएंगे। कोकाटे ने युवाओं की जिम्मेदारियों पर भी जोर देते हुए कहा कि युवाओं को भारतीय संविधान का पालन, शांति और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना चाहिए।

हिंसा और भेदभाव से दूर रहते हुए पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र सेवा और सार्वजनिक संपत्ति के सम्मान की भावना विकसित करना जरूरी है। मंत्री कोकाटे ने बताया कि यह नीति समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी। ग्रामीण युवाओं के लिए विशेष मंच तैयार किए जाएंगे ताकि उनकी प्रतिभा को भी अवसर मिल सके। नई युवा नीति में मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, शिक्षा, रोजगार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर सुरक्षा और डिजिटल तकनीक जैसे नए विषय भी शामिल किए जाएंगे।

Created On :   15 Oct 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story