- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मां ने प्रसाद बताकर बच्चों को खिला...
Mumbai News: मां ने प्रसाद बताकर बच्चों को खिला दिया जहर और कर ली खुदखुशी

- मां-बेटी की मौत, बेटा सुरक्षित
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
- प्रसाद बताकर बच्चों को खिलाया जहर
Thane News. शहर के वागले एस्टेट इलाके में मानसिक तनाव से ग्रस्त रेखा जैन (39) ने अपने दो बच्चों को जहर दिया और खुद भी जहर पीकर कर आत्महत्या कर ली। इस घटना में मां (रेखा), बेटी की मौत हो गई। जबकि बेटे ने संदिग्ध प्रसाद फेंककर अपनी जान बचा ली। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रेखा जैन के पति राजेंद्र का वागले एस्टेट में भंगार का व्यवसाय है। वर्ष 2023 से रेखा मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और वह अवसाद में थी।
यह भी पढ़े -इन खंडपीठ के लिए 2 हजार 228 पदों का सृजन, मुंबई सहित नागपुर और औरंगाबाद अदालत के लिए उपलब्ध हो सकेंगे कर्मी
पुलिस ने बताया कि रेखा मायके से लौटने के बाद 8 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे पहले अपनी बेटी खुशी (19) को फिर बेटे दक्ष (18) को ‘भगवान का प्रसाद’ बताकर कीटनाशक मिला पानी पीने को दिया। प्रसाद का स्वाद कड़वा लगा तो दक्ष ने उसे पीने से इनकार कर दिया और कुछ देर बाद अपने पिता को बुलाया। पिता ने खिड़की से देखा तो खुशी उल्टी कर रही थी। जबकि रेखा बाथरूम में थी। जब पति ने पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मां-बेटी की सोमवार 13 अक्टूबर को मौत हो गई।
Created On :   14 Oct 2025 10:09 PM IST