- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 20 साल बाद मां के साथ मातोश्री...
Mumbai News: 20 साल बाद मां के साथ मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव से बीते चार महीनों में हुई छठी मुलाकात

- गठबंधन पर दोनों नेताओं की चुप्पी
- चार महीनों में छठी मुलाकात हुई
- भावनात्मक मुलाकात, राजनीतिक संदेश
Mumbai News. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे अपनी मां के साथ रविवार को शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री' पहुंचे। खबर है कि ठाकरे परिवार की यह मुलाकात स्नेह भोजन पर हुई। इस मुलाकात को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि 20 वर्ष बाद राज ठाकरे अपनी मां को लेकर मातोश्री पहुंचे थे। पिछले चार महीने में उद्धव ठाकरे से उनकी यह छठी मुलाकात है। राज का अपनी मां के साथ मातोश्री आना ठाकरे बंधुओं के रिश्तों में एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।
भावनात्मक मुलाकात, राजनीतिक संदेश
राज और उद्धव दोनों बालासाहेब ठाकरे के वारिस माने जाते थे, लेकिन वर्षों पहले शिवसेना (अविभाजित) से अलग होकर राज ठाकरे ने अपनी पार्टी बना ली थी। तब से दोनों भाइयों के रिश्तों में तल्खी बनी रही। लेकिन हाल के महीनों में रिश्तों में जो गर्मजोशी देखी जा रही है, वह केवल पारिवारिक नहीं बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी मायने रखती है। जानकारी के अनुसार रविवार की यह मुलाकात करीब तीन घंटे तक चली। जिसमें राज और उद्धव के अलावा दोनों के परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। चर्चा तो यह भी है कि बैठक के दौरान बीएमसी चुनाव और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़े -बीएमसी चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे ने तैयार की रणनीति, उम्मीदवारों से लेकर सीट बंटवारे तक का प्लान तैयार
मुलाकातों का बढ़ता क्रम
यह पहली बार नहीं है कि दोनों नेताओं ने मुलाकात की हो। पिछले चार महीन में यह छठी बार है जब राज और उद्धव एक-दूसरे से मिले हैं। पहले की मुलाकातें भी कभी मातोश्री में तो कभी राज के घर या अन्य जगहों पर हुई थीं। लेकिन इस बार मां के साथ जाना एक अलग संदेश हो सकता है। राज के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह सिर्फ एक पारिवारिक भेंट नहीं थी, बल्कि ठाकरे परिवार के एक होने की ओर एक और कदम है। उधर, शिवसेना (उद्धव) के सूत्रों ने कहा कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और भविष्य में और भी नजदीकियां देखने को मिल सकती हैं। खबर है कि उद्धव ठाकरे मनसे के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित होनेवाले दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज
राज और उद्धव की लगातार हो रही मुलाकातों से राजनीतिक गलियारों में ये अटकलें तेज हो गई हैं कि आगामी चुनाव में मनसे और शिवसेना (उद्धव) के बीच कोई गठबंधन हो सकता है। खासकर मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नाशिक जैसे मराठी मतदाताओं वाले क्षेत्रों में यह गठजोड़ भाजपा और शिंदे गुट के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकता है। अगर ठाकरे बंधु एक होते हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति एक नए दौर में प्रवेश कर सकती है। यह केवल एक चुनावी समीकरण नहीं बल्कि मराठी मतदाताओं को एकजुट करने का प्रयास भी माना जा रहा है। हालांकि ठाकरे बंधू गठबंधन पर चुप्पी साधे हैं।
राज और उद्धव के बीच कब-कब हुई मुलाकात
- - 5 जुलाई 2025: मराठी भाषा रैली में दोनों भाई एक ही मंच पर आए
- - 27 जुलाई 2025: राज, उद्धव के जन्मदिन पर मातोश्री पहुंचे
- - 27 अगस्त 2025: उद्धव, राज के घर गणेशोत्सव में शामिल हुए
- - 10 सितंबर 2025: फिर औपचारिक मुलाकात हुई
- - 5 अक्टूबर 2025: संजय राऊत के पारिवारिक समारोह में दोनों बंधुओं में गुप्त बैठक
- - 12 अक्टूबर 2025- राज अपने परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे
Created On :   12 Oct 2025 9:34 PM IST