Mumbai News: प्रदेश के निजी अस्पतालों का राज्य सरकार पर 182 करोड़ रुपए का बकाया

प्रदेश के निजी अस्पतालों का राज्य सरकार पर 182 करोड़ रुपए का बकाया
  • महात्मा फुले स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज
  • इलाज करने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
  • राज्य सरकार पर 182 करोड़ रुपए का बकाया



-

Mumbai News.

प्रदेश सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाय) से सूचीबद्ध निजी अस्पताल वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं। योजना के तहत पैनल में शामिल कई निजी अस्पतालों को सरकार की ओर से करोड़ो रुपए का बकाया भुगतान नहीं मिला है। जिससे अस्पतालों का संचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अब यह अस्पताल योजना के तहत गरीबों का इलाज करने से कतरा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 1,792 अस्पताल एमजेपीजेएवाय के पैनल से जुड़े हैं। इसमें से 1,144 निजी अस्पताल हैं। जो योजना के तहत लाभार्थियों का इलाज करते हैं। लेकिन सरकार ने अब तक इन अस्पतालों के इलाज का 182 करोड़ रुपया बकाया कर रखा है। इसके चलते प्रदेश के कई छोटे और मझोले शहरों के अस्पताल नए मरीजों को योजना के तहत भर्ती नहीं कर पा रहे हैं।

वर्ष के अंत तक हो जाएगा बकाया भुगतान

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने माना कि तकनीकी कारणों से भुगतान में अड़चन आई है। लेकिन उन्होंने भरोसा दिया कि वर्ष के अंत तक सभी बकाया राशि का निपटारा कर दिया जाएगा। आबिटकर ने यह भी कहा कि अगले वर्ष से सभी बिलों का निपटारा मासिक आधार पर किया जाएगा। ताकि भविष्य में ऐसी देरी दोबारा न हो।

विश्वसनीयता खो सकती है

एक निजी अस्पताल के प्रबंधक का कहना है कि सरकार की ओर से भुगतान प्रक्रिया बेहद धीमी है। जिससे अस्पतालों का संचालन कार्य प्रभावित हो रहा है। यदि यही स्थिति जारी रही, तो गरीबों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने वाली यह महत्वाकांक्षी योजना अपनी विश्वसनीयता खो सकती है।

Created On :   10 Oct 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story