Mumbai News: बावनकुले बोले - ओबीसी को भड़काने की कोशिश न करें, ठाकरे सरकार का रवैया निजामशाही जैसा था

बावनकुले बोले - ओबीसी को भड़काने की कोशिश न करें, ठाकरे सरकार का रवैया निजामशाही जैसा था
  • उद्धव ठाकरे सरकार का रवैया निजामशाही जैसा था
  • ओबीसी को भड़काने की कोशिश न करें

Mumbai News. ओबीसी आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गर्मा है। नागपुर में ओबीसी आरक्षण को लेकर हुए आंदोलन पर राज्य के राजस्व मंत्री और मंत्रिमंडल ओबीसी उपसमिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि राज्य सरकार का आदेश सिर्फ हैदराबाद गजट तक सीमित है, लेकिन कुछ लोग ओबीसी समाज को भड़काने और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। बावनकुले ने विपक्ष, खासकर उद्धव गुट पर सीधा हमला बोला और कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में ही ओबीसी आरक्षण छीना गया था।

बावनकुले ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस की सरकार सत्ता में आई तो ओबीसी समाज को फिर से 27 फीसदी आरक्षण मिला। उन्होंने दावा किया कि फडणवीस ने महाराष्ट्र को ओबीसी मंत्रालय दिया, महाज्योति योजना के तहत 67 नए हॉस्टल स्वीकृत किए और ओबीसी समाज के लिए कई ठोस कदम उठाए।उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थे तब कुछ नहीं किया, और अब बाहर होकर ओबीसी समाज के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं। उद्धव सरकार की तुलना निजाम शासन से करते हुए बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार का रवैया निजामशाही जैसा था।

Created On :   10 Oct 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story