- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुणे शस्त्र लाइसेंस मामले में शिंदे...
Mumbai News: पुणे शस्त्र लाइसेंस मामले में शिंदे ने योगेश कदम से कहा- विरोधियों की चिंता मत करो, मैं यहां बैठा हूं

- एकनाथ शिंदे ने योगेश कदम से कहा, विरोधियों से डरने की चिंता मत करो
- पुणे शस्त्र लाइसेंस मामला
- गृह राज्य मंत्री को मिला अपने बॉस का साथ
Mumbai News. महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री योगेश कदम इन दिनों विवादों में हैं। सूत्रों का कहना है कि पुणे के शस्त्र लाइसेंस मामले में इस पूरे विवाद के बीच योगेश ने अपनी सफाई देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शुक्रवार को मुलाकात की है। दोनों ही नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। कदम के विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिंदे ने कदम को भरोसा दिलाया है कि अगर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उन्हें विपक्ष से डरने की जरुरत नहीं है। लेकिन विपक्ष को उनकी भाषा में ही जवाब देना है। मैं यहां बैठा हूं। मामला पुणे के सचिन घायवल को हथियार का लाइसेंस देने का। दरअसल यह लाइसेंस कदम की सिफारिश पर जारी किया गया था। जिस पर अब विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है और कदम से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
शिंदे और कदम की बैठक में क्या हुआ?
सूत्रों के मुताबिक योगेश कदम ने एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी बंगले मुक्तागिरी पर की। हालांकि कदम को मुलाकात करने के लिए एक घंटे से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा। इस बीच कदम और शिंदे की दोपहर के भोजन के दौरान करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान कदम ने शिंदे को सचिन घायवल को जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस के कागजात दिखाए। शिंदे ने उनसे कहा कि विपक्ष भले ही कुछ भी मुद्दा बनाए। अगर आपने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उन्हें डटकर जवाब दो। शिंदे ने कदम को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ है। विरोधियों से डरने की चिंता मत करो, मैं यहां बैठा हूं। दरअसल इस मामले पर विपक्ष कदम को घेरे हुए है और उनके मंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
पुणे के सचिन घायवल पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। इसके बावजूद उन्हें जो हथियार का लाइसेंस मिला है। खबर है कि राज्य मंत्री योगेश कदम के कहने पर ही सचिन को लाइसेंस दिया गया। इसको लेकर शिवसेना (उद्धव) नेता अनिल परब कदम पर हमलावर हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सचिन पुणे का एक शिक्षक और व्यवसायी है, जिसे घायवल गिरोह का एक प्रमुख सदस्य माना जाता है। वह कुख्यात गैंगस्टर निलेश घायवल का भाई है, जिस पर कोथरूड गोलीबारी और साल 2025 में फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लंदन भागने सहित कई मामले दर्ज हैं।
Created On :   10 Oct 2025 8:29 PM IST