Mumbai News: मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की ऐतिहासिक मुलाकात में व्यापार- शिक्षा और सुरक्षा पर बनी बड़ी सहमति

मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की ऐतिहासिक मुलाकात में व्यापार- शिक्षा और सुरक्षा पर बनी बड़ी सहमति
  • भारत में खुलेंगे यूके की 9 यूनिवर्सिटी के कैंपस
  • यूके भारत को देगा हल्की मिसाइल
  • व्यापार, शिक्षा और सुरक्षा पर बनी बड़ी सहमति

Mumbai News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुंबई में ऐतिहासिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई, जिसमें व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा, तकनीक और वैश्विक स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ट्रेड डील से विकास का रास्ता खुलेगा और इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। मोदी ने कहा कि जुलाई में उनकी लंदन यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (केटा) पर हस्ताक्षर किए थे, जो दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। इस समझौते से आयात लागत घटेगी, व्यापार बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में अपना कैंपस खोलेंगी, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू होगा। प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ बैठक में यह भी तय हुआ कि भारत और ब्रिटेन ‘विजन 2030’ के तहत सहयोग को और मजबूत करेंगे। पीएम स्टार्मर ने भारत के आर्थिक विजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और 2047 तक विकसित देश बनने का सपना निश्चित रूप से साकार होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद कहा कि व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन सहयोग का नया अध्याय है। पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हुई डील के तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही समुद्री सुरक्षा में सहयोग को लेकर नौसेना अभ्यास पर भी चर्चा हुई। इस बीच ब्रिटेन लाइटवेट मल्टीरोल मिसाइल की आपूर्ति भारत को करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी साझेदारी ट्रस्टवर्थी है, यह टैलेंट और टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटेन में बसे 18 लाख भारतीय, भारत-यूके संबंधों की जीवंत कड़ी हैं। उन्होंने ब्रिटिश समाज में भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना की और इसे दोनों देशों की साझेदारी की संस्कृति और मित्रता की मिसाल बताया। दोनों प्रधानमंत्री ने साझा बयान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी निंदा की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए भी समर्थन व्यक्त किया।

भारत में खुलेंगे यूके की 9 यूनिवर्सिटी के कैंपस

बैठक के दौरान शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ा फैसला लिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटेन की 9 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों को भारत में अपने कैंपस खोलने की अनुमति दी गई है। साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी ने गुरुग्राम में पहला कैंपस शुरू कर दिया है। जबकि गिफ्ट सिटी और बेंगलुरु में कई यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने की तैयारी में हैं।

वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत-यूके साझेदारी बनी स्थिरता की मिसाल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं। दोनों देशों के संबंध लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भारत-यूके साझेदारी दुनिया के लिए स्थिरता और विकास का आधार है।

ब्रिटिश पीएम ने दी हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पीएम मोदी के साथ साझा बयान में कहा कि जुलाई में ब्रिटेन में आपकी मेजबानी करना सम्मान की बात थी। कुछ महीनों बाद भारत आकर फिर मिलना बेहद खुशी की बात है। हम एक नई, आधुनिक और भविष्य केंद्रित साझेदारी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केटा से टैरिफ में कमी, व्यापार में वृद्धि और रोजगार सृजन होगा। इस दौरान स्टार्मर ने हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

राजभवन के गार्डन में घूमते दिखे दोनों प्रधानमंत्री

पीएम मोदी और स्टार्मर गुरूवार को समंदर के किनारे राजभवन में गार्डन में घूमते हुए दिखाई दिए। इस बीच दोनों प्रधानमंत्रियों ने गार्डन में ही 15 मिनट बैठकर कुछ चर्चा भी की।

Created On :   9 Oct 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story