New Delhi News: खरगे ने कहा - एससी - एसटी और ओबीसी के लिए अभिशाप है भाजपा का मनुवादी तंत्र

खरगे ने कहा - एससी - एसटी और ओबीसी के लिए अभिशाप है भाजपा का मनुवादी तंत्र
  • भाजपा का -सबका साथ- नारा है भद्दा मजाक
  • भाजपा का मनुवादी तंत्र एससी - एसटी और ओबीसी के लिए अभिशाप है

New Delhi News. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूरन कुमार के आत्महत्या के मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। खरगे ने कहा है कि भाजपा का मनुवादी तंत्र इस देश के एससी, एसटी,ओबीसी और कमजोर वर्गों के लिए एक अभिशाप बन चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि हरियाणा के वरिष्ठ दलित आईपीएस अधिकारी, एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या की खबर न केवल स्तब्ध करने वाली है, बल्कि सामाजिक अन्याय, अमानवीयता और संवेदनहीनता का भयावह प्रमाण है।

पिछले 11 वर्षों में इस देश में भाजपा ने मनुवादी मानसिकता इतनी गहरी कर दी है कि एडीजीपी रैंक के दलित अधिकारी को भी न्याय और सुनवाई नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में सरेआम सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमला हो सकता है और उसे भाजपा का पारिस्थितिक तंत्र जातिवाद और धर्म का हवाला देकर बचाव कर सकता है, तो हमें ये समझ लेना चाहिए कि “सबका साथ” का नारा एक भद्दा मजाक था।

Created On :   9 Oct 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story