Mumbai News: बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क होगा माफ, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग का फैसला

बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क होगा माफ, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग का फैसला
  • परीक्षा शुल्क होगा माफ
  • बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यार्थियों के लिए फैसला

Mumbai News. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यार्थियों को राहत देते हुए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने परीक्षा शुल्क माफ करने का फैसला किया है। बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों के विद्यार्थियों की शैक्षणिक परेशानियों को लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील की अगुआई में एक बैठक हुई जिसमें विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मंत्री पाटील ने कहा कि कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में घर की दूसरी चीजों के साथ विद्यार्थियों की शैक्षणिक सामग्री बह गई है। बाढ़ पीड़ित परिवार बेहद मुश्किल में हैं। ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसलिए परीक्षा शुल्क माफ करने का फैसला किया गया है। विद्यार्थियों की शिक्षा न रुके इसके लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास करेगा। मंत्री पाटील ने शैक्षणिक संस्थानों से भी अपील की है कि वे अपना सामाजित दायित्व निभाते हुए विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते विद्यार्थियों की किताबों से साथ दूसरी शैक्षणिक समग्रियां भी नष्ट हो गईं हैं इसलिए महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और निजी शिक्षण संस्थानों को सामाजिक कर्तव्य के रूप में विद्यार्थियों को नोटबुक, किताबें, यूनिफॉर्म आदि देकर सहायता करनी चाहिए। इससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और उनकी शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रहेगी। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. शैलेंद्र देवलणकर, तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद मोहितकर, उप सचिव प्रताप लुबल, मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रवींद्र कुलकर्णी, राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   8 Oct 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story