- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लाड़ली बहनों को अगली किस्त ई-केवाईसी...
महाराष्ट्र: लाड़ली बहनों को अगली किस्त ई-केवाईसी करने पर ही मिलेगी, जल्द करवाएं वरना अटक सकती है

- महिलाएं जल्द करवाएं ई-केवाईसी
- वरना अटक सकती है अगली किस्त
Mumbai News. राज्य सरकार की 'लाडली बहन' योजना की अगली किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य की लाभार्थी महिलाओं से अपील की है कि वे समय पर ई-केवाईसी पूरी करें, ताकि योजना की अगली किस्त में कोई बाधा न आए। दरअसल राज्य सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए यह फैसला किया है।
यह भी पढ़े -मराठा आरक्षण मामले में जीआर पर अंतरिम रोक और पत्रकार जेडे हत्याकांड में 4 को ज़मानत से इनकार, नवलखा की याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब
क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?
ई-केवाईसी के माध्यम से सरकार लाभार्थियों की सत्यता और पात्रता की पुष्टि करना चाहती है। इससे योजना में पारदर्शिता बनी रहती है और सही लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया जा सकता है। राज्य की जिन महिलाओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। जिन लाभार्थी महिलाओं की ई-केवाईसी अधूरी या गलत जानकारी के कारण लंबित है, उन्हें इस बार अगली किस्त मिलने में देरी हो सकती है या किस्त रोकी जा सकती है। राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया था। लेकिन योजना का सरकारी महिला कर्मचारियों, अपात्र महिलाओं द्वारा लाभ लेने से इस योजना पर सवाल भी उठे। जिसके बाद सरकार ने ई-केवाईसी करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इस योजना की अगस्त और सितंबर महीने की किस्त सरकार ने अभी तक नहीं दी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह कई बार कह चुके हैं कि ये योजना कभी बंद नहीं होगी।
Created On :   7 Oct 2025 9:48 PM IST