New Delhi News: 8 से 14 अक्टूबर तक रहेगा न्यूयॉर्क में चौधरी के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल

- 80वें यूएनजीए सत्र के लिए अनौपचारिक प्रतिनिधिमंडल
- न्यूयॉर्क में चौधरी के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल
- पहले समूह में मेधा कुलकर्णी, तन्खा शामिल
New Delhi News. सांसद एवं “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर संसदीय संयुक्त समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष, पी. पी. चौधरी को अक्टूबर, 2025 में न्यूयॉर्क में होने वाले 80वें यूएनजीए के लिए भारत के पहले अनौपचारिक प्रतिनिधिमंडल का दायित्व सौंपा गया है। भारत का पहला अनौपचारिक संसदीय प्रतिनिधिमंडल 8 से 14 अक्टूबर तक तो दूसरा प्रतिनिधिमंडल अक्टूबर महीने के अंत में न्यूयॉर्क में आयोजित 80वें यूएनजीए सत्र में भाग लेगा। प्रतिनिधिमंडल भारत की संसदीय कूटनीति के प्रति नए सिरे से प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय सांसद फिर से विश्व के इस सर्वोच्च बहुपक्षीय मंच पर संवाद में भाग ले सकेंगे। यह अनौपचारिक प्रतिनिधिमंडल सांसदों को संयुक्त राष्ट्र के सत्रों में भाग लेने, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन से संवाद स्थापित करने और विदेशों में भारत की लोकतांत्रिक भावना को प्रतिबिंबित करने का अवसर प्रदान करता है।
पहले समूह में मेधा कुलकर्णी, तन्खा शामिल
पहले समूह के अनौपचारिक प्रतिनिधिमंडल में पीपी चौधरी के साथ अनिल बलूनी, कैप्टन बृजेश चौटा, डॉ निशिकांत दुबे, उज्जवल देव रोनिकम, एस. फॉंगनॉनकोन्याक, डॉ मेधा कुलकर्णी, पूनमबेन मादाम, वंसीकृष्णागड्डम, विवेक तन्खा, डॉ टी. सुमति, श्रीभरतमथुकुमिल्ली, कुमारी शैलजा, एनके प्रेमचंद्रन और राजीव राय शामिल हैं।
Created On :   6 Oct 2025 9:54 PM IST