New Delhi News: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा - देश विरोधी ताकतों के टूल हैं राहुल गांधी, सावधान रहने की जरूरत

- राहुल को ही क्यों बुलाते हैं विदेश के विश्वविद्यालय
- देश विरोधी ताकतों के टूल हैं राहुल गांधी
- सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा आरोप
New Delhi News. भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर शुक्रवार को तीखा हमला बोला। सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी को देश विरोधी ताकतों का ‘टूल’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 'राहुल भारत विरोधी शक्तियों के झंडाबरदार बन चुके हैं उनसे खबरदार रहने की जरूरत है।भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 100 साल से 100 साल से सत्ता पर कब्जा रखने वाले खानदान (गांधी परिवार) के बरखुरदार (राहुल गांधी) जो भारत विरोधी शक्तियों के झंडा-बरदार बन चुके हैं, उनसे बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उनका साफ एजेंडा है कि सत्ता के लिए लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाओ, जातियों को आपस में लड़ाओ।
राहुल को ही क्यों बुलाते हैं विदेश के विश्वविद्यालय
डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि आखिर विदेश के विश्वविद्यालय राहुल गांधी को ही क्यों बुलाते हैं। कांग्रेस में कई विद्वान हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, सांसद मनीष तिवारी, सैम पित्रोदा सरीखे नेताओं को क्यों नहीं बुलावा आता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी कार और मोटरसाइकिल को लेकर ज्ञान दे रहे हैं। उसको सुनकर सभी कंपनियों ने अपना सिर पकड़ लिया होगा। ऐसे ज्ञान वाले व्यक्ति को क्यों बुलाया जा रहा है।
Created On :   3 Oct 2025 7:06 PM IST