New Delhi News: बिहार में बजा चुनावी बिगुल, पहली बार दो चरणों में मतदान, 11 नवंबर को वोट, 14 नवंबर को नतीजा

बिहार में बजा चुनावी बिगुल, पहली बार दो चरणों में मतदान, 11 नवंबर को वोट, 14 नवंबर को नतीजा
  • राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू
  • 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, नतीजा 14 नवंबर को

New Delhi News. बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। यह पहला मौका है, जब 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होने जा रहा है । मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि 06 नवंबर को पहले चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी 11 नवंबर को उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसमें जम्मू कश्मीर की दो और राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और डॉ एसएस संधु की उपस्थिति में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में राज्य की 121 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्र की जांच 18 नवंबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। इसके बाद 6 नवंबर को मतदान संपन्न होगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र भर सकेंगे। 21 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद 11 नवंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बिहार में इस बार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया गया है और 20 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है।

मुख्य बिंदु-

-कुल मतदाता- 7.43 करोड़

-कुल पुरूष मतदाता-3.92 करोड़

-कुल महिला मतदाता-3.50 करोड़

-18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता- 14.01 लाख

-कुल दिव्यांग मतदाता- 7.2 लाख

-ट्रांसजेंडर मतदाता- 1,725

वरिष्ठ नागरिक मतदाता (85 वर्ष से अधिक आयु के)- 4.04 लाख

-100 साल की आयु से अधिक के कुल मतदाता- 14 हजार

-कुल मतदान केंद्र- 90,712

-कुल विधानसभा सीटें- 243

-सामान्य सीटें-203

-एससी सीटें-38

-एसटी-2

-चुनाव अधिकारी/मतदान कर्मियों की तैनाती-8.5 लाख

Created On :   6 Oct 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story