New Delhi News: शिवराज ने कहा - गन्ने पर शोध के लिए बनेगी आईसीएआर की अलग टीम, मैकेनाइजेशन की भी जरूरत

शिवराज ने कहा - गन्ने पर शोध के लिए बनेगी आईसीएआर की अलग टीम, मैकेनाइजेशन की भी जरूरत
  • चीनी की ज्यादा रिकवरी के साथ मैकेनाइजेशन की भी जरूरत
  • गन्ने पर शोध के लिए बनेगी आईसीएआर की अलग टीम

New Delhi News. केंद्र सरकार गन्ने की खेती पर शोध के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में अलग टीम बनाएगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह टीम देखेगी कि गन्ने की पॉलिसी कैसी होना चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने आईसीएआर के पूसा परिसर में आयोजित “गन्ना अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रीय परामर्श सत्र” को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईसीएआर को गन्ना रिसर्च के लिए अलग टीम बनानी चाहिए। वह टीम व्यावहारिक समस्याओं पर गौर करे। किसान और इंडस्ट्री की मांगों के अनुरूप रिसर्च होना चाहिए। जिस रिसर्च का किसान को फायदा नहीं, उसका कोई मतलब नहीं।

बताया कि गन्ने की 238 वैरायटी में चीनी की मात्रा अच्छी निकली है, लेकिन इसमें रेड रॉट की समस्या आ रही है। हमें सोचना पड़ेगा कि एक वैरायटी कितने साल चलेगी। हमें साथ-साथ दूसरी वैरायटी पर भी काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें उत्पादन बढ़ाना है, मैकेनाइजेशन की जरूरत है। लागत कैसे घटाएं, चीनी की रिकवरी ज्यादा कैसे हो, हमें इस पर भी ध्यान देना है।। पानी की आवश्यकता को कम करने के लिए उन्होंने ‘पर ड्रॉप-मोर क्रॉप’ पर जोर दिया।

Created On :   30 Sept 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story